विधायक सिंघवी की पहल पर किये कम्बल वितरित मकरसक्रांति की दी बधाई

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छिपाबदौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में विधायक प्रताप सिंह सिघवी की पहल पर मकरस्क्रान्ति के पावन पर सर्दी से बचाव हेतु कम्बल वितरीत किये गए!समर्पन संस्था के संरक्षक अनिल मर्मिट ने

बताया कि जिला प्रभारी राम जानकी केसरी के द्वारा कम्बलों का वितरण किया गया!इस आयोजन में सरपंच संघ अध्यक्ष दिलीप मीना अजनावर सरपंच अशोक दुदानी,मोखमपुरा सरपंच रामकल्याण गुर्जर पूर्व सरपंच राई मुरलीधर मीना सेतकोलु सरपंच बनवारी मीना जमनालाल मेघवाल मोखमपुरा पूर्व सरपंच,भाजपा मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल नागर,ओबीसी मंडल अध्यक्ष शिवनारायण नामदेव,पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश मीना सहित ने सामाजिक सरोकार के कार्य की सराहना करते हुए सहयोग के साथ बधाई दी है!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद