चुनावी बिगुल बजने से चारों तरफ वोटरों के साथ वोटर की राजनीति जोर- तोर से शुरू

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) जनपद रायबरेली के हर तहसील से लेकर हर ग्राम सभा मैं प्रधानों के बस्ते जमा होते ही चुनावी माहौल चारों तरफ फैल गया है जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद हेतु सभी प्रत्याशियों ने जनता को अपनी तरफ खींचने का कार्य शुरू कर दिया है अब इस समय जनता ही भगवान है उनकी चाहे प्रत्याशियों से कुछ भी करवा सकती है कुछ प्रत्याशियों ने क्षेत्र के विकास के लिए बड़े-बड़े दावे सामने रखे हैं और पूर्व प्रत्याशियों द्वारा जो 5 सालों में विकास कार्य नहीं किया गया अब शुरू करा दिया है लेकिन उनको यह पता नहीं है कि जनता जनार्दन अब जा चुकी है जागरूक है अब उनको रिझाना या अपनी तरफ खींचना जमीन आसमान के बराबर है अब जनता ने भी एक कहावत कही है 🌹खाओ सबकी 🌹करो अपने मन की🌹 गुप्त वालों से पता चला है कि प्रत्याशियों ने जगह-जगह मीटिंग के बहाने और भीड़ जुटाने के बहाने खिचड़ी भोज कंबल वितरण और वगैरा-वगैरा जनता के बीच वादे रख रहे हैं अब देखना यह है कि जो जनता जनार्दन है अपने जिले और क्षेत्र गांव के विकास के लिए वही पूर्व भ्रष्ट और भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व प्रत्याशियों को चुनते हैं या फिर विकास के लिए नए चेहरे अपने गांव और क्षेत्रों में लेकर आते हैं

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश