बाबा के आदेश पर गणतंत्र दिवस पर कराया बच्चों को भोज

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के कई गांव में परम पूज्य बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन आश्रम मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार 26 जनवरी 2021 को बच्चों को भोजन प्रसादी बाबा जयगुरुदेव सत्संग जिला बारा के प्रेमियों के द्वारा अपने अपने गांव में भोजन प्रसादी करवाई गई जय गुरुदेव नाम की महिमा बताई गई बच्चों को शाकाहारी सदाचारी नशा मुक्त व चरित्रवान बनने की प्रेरणा दी गई तथा देशभक्ति के बारे में बताया गया नव वर्ष के कैलेंडर व डायरी भी वितरण की गई 1 दर्जन से अधिक गांव में बच्चों को भोजन कराया गया वह इस प्रकार गोरधनपुरा श्रीपुरा दो बड़ा दौलतपुरा पीपल खेड़ी मियां डा एवं छिपाबड़ोद के खेड़ला बिंदा राडा राडा बावड़ी खेड़ा रिश्रा एवं छबड़ा तहसील क्षेत्र के कई गांव में भी बच्चों को जय गुरुदेव परम पूज्य बाबा उमाकांत जी महाराज उज्जैन के आदेशानुसार बच्चों को भोजन कराया गया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद