उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक कल्यानपुर बीआरसी में अध्यापकों की बैठक की हुई।खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने हेतु सभी अध्यापकों को शपथ दिलाई गई।उन्होंने बताया कि प्रत्येक दशा में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति होने के 3 माह के अंदर कक्षा 1 से 5 तक सभी छात्रों को भाषा का गणित एवं ग्रेट कम्पेरेन्शी हासिल करनी है और ऑपरेशन कायाकल्प के अवशेष का कम्पोजिर ग्रांट से कराए जाने पर बल दिया।प्रिंट रिच मटेरियल का कक्षा शिक्षण में उपयोग के विषय में एआरपी डा.प्रिया आनंद व दिवेश कटिहार के द्वारा बताया गया।
रिपोर्टर आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.