बरसात होने और ठंड का प्रकोप बढ़ने से सड़कों पर छाया सन्नाटा

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्राम सभा आदर्श गांव बहाई डलमऊ अंबाला संपर्क मार्ग पूरब टोला बजरंग चौराहा की सड़कों पर सारा दिन सन्नाटा छाया रहा चौराहे पर दुकानदार राम सा रोहन मौर्य और मशहूर भजन गायक श्याम लाल गौतम अपनी अपनी जगह बैठ कर लड़कों को ताकते रहे यह दोनों लोग शारीरिक रूप से विकलांग हैं और गुप्त सूत्रों से पता चला है कि बरसात और ठंड का प्रकोप बढ़ने से यह दोनों लोग एक दूसरे को देखते हुए यह बताना चाहते हैं कि अगर कहीं आग जल जाती तो शरीर को गर्म कर ठंड मिटाते लेकिन इस आदर्श ग्राम सभा बहाई मैं शासन प्रशासन और ग्राम प्रधानों द्वारा कभी भी कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई और सारा दिन सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा सभी लोग अपने अपने घरों में आग जलाकर ठंड भगाने का कार्य कर रहे थे जो कहावत कही गई है नाम बड़े दर्शन थोड़े यह कहावत सत्य ही है

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य की रिपोर्ट लालगंज रायबरेली