माघ मास की मोनी अमावस्या की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम व एसपी मेला क्षेत्र रामघाट व परिक्रमा मार्ग किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट।माघ मास की मौनी अमावस्या की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मेला क्षेत्र रामघाट तथा परिक्रमा मार्ग का औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा।

जिलाधिकारी ने रामघाट तथा परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई के लिए उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि अच्छी तरह से मेला क्षेत्र की साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए तथा मेला क्षेत्र में कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करने पाए लगातार निगरानी रखी जाए। मेला क्षेत्र में लगे जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर तैनाती स्थल पर तैनात रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराया जाए।
भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी कर भी राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, जोनल मजिस्ट्रेट डीके अवस्थी, सेक्टर मजिस्ट्रेट निखिल सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेंद्र त्रिपाठी, चौकी प्रभारी सीतापुर रामवीर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट