हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं फर्जी मुकदमें में फंसाने का आरोप धार्मिक स्थल से लगे शौचालय हटाने पर दर्ज हुआ था मुकदमा

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ,11 फरवरी 2021 अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के ऋषि त्रिवेदी ने राज्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमों में फंसाकर उत्पीडन करने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि बीते माह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में धार्मिक स्थल की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये बने शौचालय को हिन्दू महासभा के विष काम्बोज सहित कई कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की अनसुनी के बाद हटा दिया था, जिसके उपरान्त वहां स्थानीय प्रशासन ने गलत धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर लगायी गलत धाराओं को हटाकर दर्ज मुकदमें को वापस कराने के निर्देश देने की मांग की और साथ ही कहा है कि सिर्फ सहारनपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में हिन्दू धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के लिये कदम उठाने की अपील की है। श्री त्रिवेदी ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों और नगर इकाईयों के पदाधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने जिलों और नगरों में बने धार्मिक स्थलों का विशेष ध्यान रखे और जहां स्वच्छता को बनाये रखने में लापरवाही बरती रखी जा रही है, उसकी लिखित शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से तत्काल करेंँ और सुनवाई न होने पर पार्टी के बैनरतले सड़कों पर उतरने के लिये तैयार रहे। ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा पूरे प्रदेश में ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची तैयार करवायेगी जिससे लगे शौचालय बनाये गये है, गन्दगियों का ढेर लगा हो या फिर आसपास मांस मदिरा की दुकाने संचालित हो रही है, ताकि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता को बनाये रखने के लिये अग्रिम काररवाई के लिये पार्टी कदम उठा सके।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली