बरौली के सेवा भावी नर्सिंग कर्मियों ने 500 एंटीजन टेस्ट कोरोना टेस्ट किये

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बाराबंकी,12 फरवरी 2021 सभी धर्मों के गरीबजनों की निःस्वार्थ सेवा के केन्द्र श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़िया कोल में 700 मरीजो की ओ0पी0डी0 सेवा रोहतक मेडिकल कालेज के सेवाभावी डॉ0 रमेश हुण्डा व उनकी टीम कर चुकी है। देवां एवं जाटा बरौली के सेवा भावी नर्सिंग कर्मियों ने आज तक 500 एंटीजन टेस्ट (कोरोना टेस्ट) किये। सभी मरीजो के रिजल्ट नेगेटिव आये है। 500 मरीजो को आपरेशन करने के लिए भर्ती कर लिया गया हैं जांलधर (पंजाब) के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ0 जैकब प्रभाकर व उनकी टीम ने आज तक कुल 417 मोतियाबिन्द के सफल ऑपरेशन फेकों (लेन्स प्रत्यारोपण विधि) से कर दिये है। सभी हुए आपॅरेशनों के निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नेत्र परीक्षण अधिकारी टी0एन0 वर्मा व राम अचल अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुचें। श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज ने नेत्र के चयनित हुए मरीजों का हाल चाल लेने पहुँचे। प्रतिदिन मरीजो, तीमारदारों, डॉक्टरो, सेवादारों के भोजन की व्यवस्था राजस्थान के प्रसिद्ध कैटर्स भावरा अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ सेवा करने में लगे हुए है। आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 50 वर्षों से निरन्तर आश्रम पर अपनी निःस्वार्थ सेवा करने वाली सबसे बुजुर्ग सेवादार गोमती देवी (मामी) जी अपने परिवार के साथ आश्रम पर पहुँच चुकी है। 40 सालो से निरन्तर मरीजो की सेवा करने वाले बड़ा बाजार कोलकत्ता के प्रसिद्ध कपड़ा व्यपारी शंकर लाल सोमानी अपनी टीम के साथ आश्रम पहुँच चुके है।

रिपोर्टर सिद्धार्थ त्रिवेदी रायबरेली