अराजक हिजड़ो के गुट ने एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए लूटा उसका बैग और मोबाइल

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोको पुलिस चौकी के अंतर्गत अराजक हिजड़ों की टीम ने गोंडा का रहने वाला एक व्यक्ति से मारपीट करते हुए उसका बैग और मोबाइल लूट लिया और वहीं पर आसपास के लोग तमासिन बने रहे और आपस में कानाफूसी करते हुए अफरा-तफरी करते रहे अब देखने वाली बात यह है कि वहीं पर लोको पुलिस चौकी टीम यह सब नजारा देखते हुए बनी रही मुख दर्शन

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश