समाजसेवी प्रमोद विजयपाल वर्षों से पढ़ें खराब सरकारी नलकूप की मरम्मत करवाई

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)तहसील बीघापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा ऊँचगाव मे कई सरकारी नलकूप लम्बे समय से खराब पड़े थे जिसकी वजह से ग्रामवासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता था जिसकी शिकायत ग्रामवासियों ने समाजसेवी प्रमोद विजय पाल से की तो समाजसेवी ने समस्याओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए तुरंत सभी खराब नलकूपों की मरम्पत करा दी जिससे समस्त ग्राम वाशियों ने ख़ुशी का इज़हार करते हुए इस नेक काम के लिए समाजसेवी को धन्यवाद किया और कहा ऐसे लोगो को हर गाँव हर क्षेत्र मे होना बहूत जरुरी है तभी गांव और देश का विकास संभव है और वही की क्षेत्रीय लोगों ने समाजसेवी प्रमोद विजयपाल को बहुत बहुत धन्यवाद दिया

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य उन्नाव उत्तर प्रदेश