राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गगचाना में छिपाबड़ोद पुलिस जवानों के ऊपर हमला करने वाले हमलावरों से पुलिस ने 12 बोर बंदूक जप्त कर छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक बारा विनीत कुमार बंसल द्वारा अवैध कार्यो जुआ सट्टा, अवैध शराब बिक्री , अवैध हथियार तस्करी , अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये चलाए जा रहे अभियान एंव पुराने प्रकरणो मे फरार आरोपीयो की धड़पकड संबंधी अभियान के आदेश की पालना मे सभी थानाधिकारियो द्वारा टीमो का गठन किया। दिनांक 14.02.2021 को रामावतार हैडकानि0 479 मय जाप्ता राहुल कानि0 639 व रामदास कानि0 1237 राजकार्य से थाने से ईलाका थाना रवाना हुए थे । रामावतार हैडकानि0 479 गांव पछाड मे अनुसंधान हेतु रुक गये, राहुल कानि0 639 व रामदास कानि0 1237 मोटरसाईकिल से बमोरीघाटा, उदपुरिया राजकार्य करते हुए गगचाना होकर बल्लुखेडी की ओर जा रहे थे कि गगचाना तिराहा पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट मारुति कार RJ 28 CB 1262 के चालक दोनो कानिस्टेबलो को बावर्दी देखकर कार को एकदम से घुमाकर छीपाबडोद की तरफ भगाया, कार मे सवार दोनो व्यक्तियो की गतिविधि संग्दिध होने से दोनो कानिस्टेबल ने मोटरसाईकिल से कार का पीछा कर मोटरसाईकिल को कार के आगे लगाकर बामुश्किल रोका तो कार की सीट के पीछे बोरिया रखी हुई नजर आई कानिस्टेबलो ने पूछा कि बोरियो मे क्या है इतने मे दोनो व्यक्तियो ने कार से नीचे उतरकर पास के मकान से अपने परिवार वालो को बुलाया व दोनो कानिस्टेबलो के साथ मारपीट करने लग गये एवं दोनो कानिस्टेबलो के मोबाईल छीनकर कार को अन्दर फार्म हाउस के चौक मे ले गये । दोनो कानिस्टेबलो ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियो को देने पर श्री जयप्रकाश अटल (RPS) प्रोबेशनर मय जाप्ता के गगचाना निवासी लक्ष्मण सिंह व शम्भुसिह के फार्म हाउस के खुले चौक मे दबिश दी गई दौराने दबिश फार्म हाउस मे थोडी दूरी पर कडप मे आग लगी हुई मिली जिसको जाप्ता की मदद से पानी डालकर बुझवाया गया । आग बुझाने के बाद उसको फैलाकर चैक किया उसमे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला एवं पास मे खडी एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार नं0 RJ 28 CB 1262 मे रखी दो बोरी व एक थैला अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा से भरी मिली । सम्पूर्ण कार्यवाही के तहत कुल 52 किग्रा0 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मय एक स्विफ्ट कार के जप्त किया जाकर प्रकरण संख्या 78/2021 धारा 8/15,25 NDPS ACT व धारा 201 भादस मे थाना छीपाबडौद पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान रविन्द्र सिंह उ0नि0 थानाधिकारी थाना हरनावदाशाहजी के सिपुर्द किया गया । कानिस्टेबल श्री राहुल कानि0 639 व श्री रामदास कानि0 1237 की लिखित रिपोर्ट पर मुलजिम लक्ष्मण सिंह , शंभुसिंह , रामलाल भील , कुनाल के खिलाफ प्रकऱण संख्या 77/2021 धारा 332,353,394 भादस मे थाना छीपाबडौद पर दर्ज किया गया । दिनांक 20.02.2021 को रविन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना हरनावदाशाहजी द्वारा प्रकरण संख्या 78/2021 धारा 8/15,25 NDPS ACT व धारा 201 भादस मे फरार मुलजिम 1.लक्ष्मण सिंह पुत्र बहादुर सिंह जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी गगचाना थाना छीपाबडौद 2.रामलाल पुत्र मदनलाल जाति भील उम्र 28 साल निवासी सिन्धनिया थाना छीपाबडौद को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 23.02.2021 को रविन्द्र सिंह थानाधिकारी थाना हरनावदाशाहजी द्वारा मुलजिम लक्ष्मण सिंह के मकान की खाना तलाशी के दौरान अवैध बन्दूक 12 बोर जप्त की जाकर थाना छीपाबडौद पर प्रकऱण संख्या 92/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज करवाया । दोनो मुलजिमान से डोडाचूरा तस्करी व अवैध हथियार रखने के सम्बन्ध मे गहन अनुसंधान जारी है ।
*आपराधिक रिकार्ड मुलजिमान*
*रामलाल पुत्र मदनलाल भील निवासी सिन्धनिया थाना छीपाबडौद*
(1) मुकदमा न0 131/2011 धारा 16/54
एक्साईज चार्जशीट न0 72/29.03.2011
(2) मुकदमा न0 159/2011 धारा 341,323,34
भादस चार्जशीट न0 102/30.04.2011
(3) मुकदमा न0 77/2021 धारा
332,353,394 भादस पैन्डिग अनुसंधान
(4) मुकदमा न0 78/2021 धारा 8/15,25
एनडीपीएस एक्ट पैन्डिग अनुसंधान
*लक्ष्मण सिंह पुत्र बहादुर सिंह जाति राजपूत उम्र 50 साल निवासी गगचाना थाना छीपाबडौद*
(1) मुकदमा न0 420/2017 धारा
341,323,324,34 भादस चार्जशीट न0
272/28.10.2017
(2) मुकदमा न0 77/2021 धारा
332,353,394 भादस पैन्डिग अनुसंधान
(3) मुकदमा न0 78/2021 धारा 8/15,25
एनडीपीएस एक्ट पैन्डिग अनुसंधान
(4) मुकदमा न0 92/2021 धारा 3/25 आर्म्स
एक्ट पैन्डिग अनुसंधान
*टीम*
1. रविन्द्र सिंह उ0नि0 थानाधिकारी थाना
हरनावदाशाहजी
2. कैलाश हैडकानि0 476 थाना
हरनावदाशाहजी
3. लक्ष्मीचन्द हैडकानि0 638 थाना
हरनावदाशाहजी
4. रामकुमार सिंह कानि0 1179 थाना
हरनावदाशाहजी
5.कमलेश कानि0 657 थाना
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.