उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली मैं
आंदोलन के दूसरे चरण की हुई शरुवातआज 6,3,21 को राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर राजेशकुमार सिंह अध्यक्ष व राजकुमार मंत्री परिषद रायबरेली के नेतृत्व में रोडवेज में गेट मीटिंग की गई उपस्थित पदाधिकारियो में रामएकबाल बहादुर सिंह व एस के सिंह संजय मधेसिया जावेद अहमद खान ने अवगत कराया कि 9 अक्टूबर 18 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी सहमति पर शासनादेश जारी किया जाय निजीकरण आउटसोर्सिंग ब्यवस्था को समाप्त किया जाय समान कार्य समान वेतन कर्मचारियो को दिया जाय दिनांक 18,3 ,21 को धरने को सफल बनाने का अनुरोध किया उपस्थित सदस्यों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरने पर पहुचने का अस्वाशन दिया मुख्य रूप से निम्न कर्मचारी उपस्थित रहे भूपेन्द्र सिंह प्रमोद कुमार अनिल पांडेय अजय श्रीवास्तव लालबहादुर श्रीवास्तव सुनील कुमार मनीष शर्मा देवेन्द्र बहादुर सिंह सर्वेश अलीसब्बर योगेंद्र सिंह शिवशंकर यादव सहित भारी संख्या में कर्मचारियो ने भागीदारी की
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.