उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।जिस तरह भारत में कोरोना महामारी बढ़ रही है तों आप सभी जनता से अपील है कि आप सब साहस रखें और हिम्मत से काम लें भारत ऐसा देश है यहां कितनी महामारी आयी लेकिन सभी के धैर्य और साहस न खत्म कर दिया है ऐसे में नेताओ को जनता चुनकर विधानसभा और लोकसभा भेजती है की कभी उनको समस्या हों तो वह उनके काम आएंगे लेकिन इस महामारी में सभी घर के अन्दर बैठ गए ।इस समय सबसे ज्यादा कामी देखी जा रही है तों आक्सीजन अगर जौनपुर के नव विधायक दो सांसद और एक मंत्री भी हैं यह सब अपने फंड से यदि पैसा देते तों जौनपुर में आक्सीजन बैंड और दवा सभी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों जाता और साथ ही प्रशाशन की जांच करते रहते की इलाज हों रहा है कि जनता की समस्या का अपडेट लेते तों हमारे जौनपुर की स्थिति बहुत अच्छी होती ।जब जौनपुर में नेता गायब हो गए तों समाजसेवी दिलीप तिवारी कोरोना महामारी में लोगों को बचाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को हेल्पलाइन के रूप में चालू कर दिया जिसका नंबर 9235533666 आप किसी को जरूरत है तो तुरंत संपर्क कर सकते हैं विगत 3 दिन पहले दिलीप तिवारी जी के बड़े भाई की मृत्यु हुई लेकिन वह अब किसी की मृत्यु न हो सके इसके लिए पूर्ण रूप से अपने को समर्पित कर आम जनमानस के लिए लगे हुए हैं कृपया इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक करें और बचाव में अपना सहयोग करते रहे हैं और उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कोविड की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखें और आक्सीजन और बैंड की अधिक व्यवस्था करें और मरीजों के लिए जों प्राइवेट अस्पताल का नाम दिया गया है वहां मरीजों की अच्छी व्यवस्था करें।साथ ही आप सभी से निवेदन है की भ्रमक खबर ना फैलाएं और सभी पेशेंट का हौसला अफजाई करते रहे हैं सभी लोग दो गज की दुरी का पालन करें मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करें और वैक्सीन का टीका अवश्य लगाएं।
You must be logged in to post a comment.