राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर सफलता पूर्वक 5 वर्ष पूर्ण करने पर श्री प्रेमसिंह जी मीना को ब्लॉक से हार्दिक बधाई एवं दिल से शुभकामनाओ के सन्देश प्राप्त हो रहे है।हरनावदा शाहजी के व्याख्याता एवं पूर्व सन्दर्भ व्यक्ति,जिला रेसला मीडिया प्रभारी एस.एल.नागर के अनुसार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह जी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में ब्लॉक में जो कार्य किया वह उपलब्धियों भरा सफर है गरिबी रेखा से नीचे चल रहें अभिभावकों के बालकों के लिए मीणा ने उल्लेखनीय,सराहनीय ओर प्रशंसनीय कार्य किया है।मीणा ने राज्य सरकार और केंद्र की शिक्षा नीति को फॉलो कर ब्लॉक के सभी वर्गों सहित आर्थिक रूप से पिछड़े कमजोर वर्ग के लोगों को भी प्रेरित कर शिक्षा के क्षेत्र में उपर उठाया है।मीणा ने ब्लॉक के दूरदराज के विद्यालयों का समय-समय पर सघन निरीक्षण कर ब्लॉक के शिक्षकों का भी मार्गदर्शन किया जिससे शिक्षकों को सम्बलन मिला ओर उनके कार्य में तेजी से निखार आया साथ ही सदैव शिक्षक हित में भी कार्य किया जिससे शिक्षकों के आत्म सम्मान में भी वृद्धि हुयीं है।
रेसला के जिला मीडिया प्रभारी एस.एल.नागर ने कहा कि हालांकि मीणा का सफर हमेशा संघर्ष मय रहा है परन्तु उन्होंने सदैव सत्यमेव जयते का मार्ग चुन अपने कर्म क्षेत्र में आई बाधाओं का मुकाबला कर विजय पाई नागर ने ऑनलाइन वॉट्सप पर मीणा को बधाई सन्देध भेज हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर कहा कि शिक्षा विभाग में श्री मीणा को ओर उच्च पद प्राप्त हो जिससे ब्लॉक का मान तो बड़ेगा ही साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े बारां जिला ओर सभी ब्लॉकों को ओर अधिक भविष्य में मीणा का साथ ओर सम्बलन मिल सकेंगा जिससे राज्य स्तर पर जिला बारां विकास के पथ पर अग्रसर हो सकेगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.