राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दीगोद खालसा ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकार की श्रंखला में दीगोद खालसा पंचायत मुख्यालय पर 1300 से अधिक लोगो को शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिये इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी है जिससे कोरोना का असर नही होता है!
इस विषय को मध्यनजर रखते हुये संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,व्याख्याता महेंद्र दोसाया, रोजगार सहायक नरेश मालव, बीएलओ चंपालाल मालव सहित के द्वारा हरिशंकर भील,राधेश्याम मालव, राधेश्याम योगी,प्रभुलाल गाडरी,राकेश भील, गोरधन भील, दिनेश प्रजापति के विशेष सहयोग से गिलोय,नीम, पत्ती तुलसी अदरक दालचीनी,लोंग, इलायची हल्दी,गुड़ आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से प्रातः ही काढ़ा तैयार करने के बाद वितरण किया गया!इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गिरीराज मीना,भाजपा मंडल महामंत्री शिनारायन नामदेव,नगर महामंत्री भोजराज तिवारी सहायक अभियंता विधुयत मांगीलाल मेघवाल पुलिस थाने से हैड कांस्टेबल वहीदभाई कांस्टेबल आशुराम सुभाष, बाकेबिहारी सहित ने भी सहयोग किया!शिक्षक संघ द्वारा अब तक 2300लोगो को काढ़ा पिलाया गया है! तहसील क्षेत्र की अनेक पंचायतों में रोजाना सप्ताह भर काढ़े का वितरण किया जाता रहेगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.