राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में प्रमुख स्थानों पर भारत विकास परिषद छीपाबड़ौद द्वारा आयुष मंत्रालय द्वारा स्वीकृत काढ़ा हाट चौक, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, हनुमान चौराहा आदि जगहों पर स्टाल लगाकर काडा पिलाया गया। कोविड़ 19 के संक्रमण व मौसमी बीमारियों के चलते शाखा छीपाबड़ौद द्वारा काडा पिलाया गया।आयुष विभाग द्वारा स्वीकृत यह काढ़ा कई प्रकार की बीमारियों से बचाता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री नरेश जी मंगल, सचिव गिर्राज बंसल, कोषाध्यक्ष रितेश काकानी सहित प्रांतीय प्रभारी राकेश जी दक्षिणी, सुरेश जी अदलक्खा, धर्मेन्द्र जी काकानी व शाखा छीपाबड़ौद के अन्य सदस्य नरेंद्र जी बाठला, नरेंद्र जी जैन, लक्ष्मीकांत जी गौतम, अखलेश जी गर्ग, सूरज जी वैष्णव, दीपक जी गोयल, महेंद्र जी नागर, महेंद्र जी यादव व डूंगरी विकास समिति के सदस्यों आदि का सहयोग रहा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.