राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकार की श्रंखला में राई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पूर्व सरपंच मुरली धर मीना के सानिध्य में 1500 से अधिक लोगो को शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया!
अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि कोरोना रोकथाम के लिये शरीर की इम्युनिटी बढ़ाना जरूरी है जिससे कोरोना का असर न्यूनतम होता है!इसे लेकर के संघ के मंत्री ओमसिंह भाटी उपाध्यक्ष जगदीश लववंशी, शिक्षक सत्यनारायण मीना,नरेंद्र कुमार सेन,नरेंद्र कुमार मीना, कन्हैयालाल नागर सहित के विशेष सहयोग से नीम गिलोय, पत्ती,तुलसी, अदरक दालचीनी लोंग, इलायची, हल्दी,गुड़ आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से काढ़ा तैयार किया जिसे1500से अधिक ग्राम वासियो को वितरण किया गया !इस अवसर पर ग्राम विकास अधीकारी ओमप्रकाश पारेता, बीएलओ शिवराज सेन,भाजपा मंडल महामंत्री शिवनारायण नामदेव,नगर महामंत्री भोजराज तिवारी,वरिष्ठ समाज सेवी दिनेश प्रजापति, गिरीश अजमेरा ग्यारसीलाल मीना, राधेश्याम वैष्णव,तवरसिंह हाड़ा राम कल्याण मीना बुद्दी प्रकाश मीना,रामबिलास नागर ललित तिवारी सहित ने सहयोग किया!केसरी के अनुसार शिक्षक संघ के द्वारा अब तक 7100 सो से अधिक लोगो को काढ़ा पिलाया जा चुका है! तहसील क्षेत्र की अनेक पंचायतों में रोजाना काढ़े का वितरण जारी रहेगा।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.