राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र बारां से सम्बंधित स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल दौलतपुरा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक नोशीन अली के तत्वावधान में बेजुबान पक्षियों के लिए ग्राम में देशी परिंडे बांधे और पक्षियों को दाना भी डाला।
मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सुमन ने बताया कि ब्लॉक कॉर्डिनेटर नोशीन अली से प्रेरित होकर रविवार को गांव में दाना पानी अभियान के अंतर्गत मण्डल के कार्यकर्ताओं ने पेड़ पर परिडे बांधे और दाना डाला और परिंडों में पानी भरने का संकल्प लिया।
वही कोरोना को लेकर गांव में लोगो को जागरूक किया एंव वेक्सीन के बारे में फैल रही अफवाहों को सही नही मानने और वैक्सीन लगाने की सबसे अपील की।इस दौरान गजेन्द्र सुमन छोटूलाल सुमन, दिलराज सुमन, रवि सुमन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.