उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जनपद चित्रकूट जिला के भरतकूप सरकारी गेहूं खरीदी केंद्र इन दिनों किसानों के लिए मुसीबत बनता चला जा रहा है सारा मामला भरतकूप गेहूं खरीदी केंद्र का है जहां किसानों ने गेहूं तो बेच दिया है लेकिन अब बिका गेहूं किसानों का वापस किया जा रहा है जिसकी वजह से किसानों के जीवन में एक और संकट मंडराने लगा है किसानों का कहना है कि हजारों रुपए खर्च कर किसी तरह की गेंहू को गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचाया गया ओने पौने दाम में गेहूं भी खरीद लिया गया जिसमें बयाई सहित कई किलो गेहूं का बारा-नारा किया गया लेकिन किसान चुप था कि किसी तरह किसान का गेहूं बिक जाए लेकिन अब किसानों के सामने एक और मुसीबत तब आकर खड़ी हो गई जबकि गेहूं किसानों का उपज मंडी से वापस किया जाने लगा वही किसानों ने गहरी चिंता जाहिर की है उनका कहना है कि वैसे भी विगत कई सालों से खेतों में बिल्कुल पैदावार नहीं हो रही है कर्ज लेकर किसान किसी तरह खेती में पैदावार भी कर रहे हैं तो अब खरीदा हुआ माल भी किसानों का वापस किया जा रहा है जिसकी वजह से किसानों का भाड़ा सहित कई हजार रुपए और बर्बाद हो चुका है अब आखिर किसान जाए तो जाए कहां।
रिपोर्ट- पंकज सिंह राणा
जनपद- चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.