आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के निर्देशानुसार आगामी 10 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जनपद के बैंकों के बैंक प्रबंधकों के साथ वर्चुअल मोड से बैठक आयोजित की गई । बैठक स्पेशल जज एससी एसटी एक्ट, सतीश चंद्र द्विवेदी, नोडल अधिकारी लोक अदालत की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान विदुषी नेहा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रही, बैठक में समस्त बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर मामलों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं तथा चिन्हित मामलों की सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट को दो दिवस में उपलब्ध कराएं। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आगे भी बैठक आयोजित की जाएगी जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट के निर्देशानुसार सतीश चंद्र द्विवेदी, नोडल अधिकारी लोक अदालत एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन मीटिंग की गई नोडल अधिकारी द्वारा एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादों को चिन्हित करें चिन्हित वादों की सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को दो दिवस के अंदर उपलब्ध कराएं यह भी बताया गया कि कोविड 19 के चलते काफी समय बाद राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है इसलिए इस बार अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करें जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। इस वर्चुअल बैठक में एसडीएम व तहसीलदार कर्वी राजापुर मऊ तथा मानिकपुर एवं जिला सूचना अधिकारी चित्रकूट उपस्थित रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट