विधवा महिला के मकान मैंभू माफियाओं की कब्जा करने की नियत से कब्जा करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत ग्रामसभा आदर्श गांव बहाई के पूरब टोला अंबाला डलमऊ संपर्क मार्ग बजरंग चौराहा गाटा संख्या 3200 आबादी क्षेत्र सड़क के किनारे भोलेनाथ मंदिर के सामने 40 साल से बना मकान विधवा महिला श्रीमती कलावती पत्नी स्वर्गीय राम कुमार बना हुआ है जिसमें3202 गाटा संख्या गिरजा शंकर शिव शंकर आदि लोगों की भूमि धरी है सड़क के किनारे की कीमती जमीन को देखकर अपने गाटा संख्या में सम्मिलित कर विधवा महिला कलावती की जमीन और मकान पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं श्रीमती कलावती के कोई लड़का नहीं है इसलिए उन्होंने अपनी बेटी शन्नो देवी पत्नी फौजी मुकेश कुमार मौर्य के नाम बैनामा कर दिया है जो श्रीमती कलावती की सेवा करती हैं और विधवा महिला का कहना है कि अगर हमको और हमारे जमीन जायदाद और मकान को कोई छत पहुंचती है तो इसके जिम्मेदार हमारे जेठ के लड़के शिव शंकर गिरजा शंकर आदि लोग होंगे

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश