*सुखनेरी में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में बालिका दिवस मनाया गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलेंडी के सुखनेरी में नेहरू युवा केन्द्र बांरा युवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय के तत्वाधान मे शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्र सुखनेरी पर राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर ने युवतियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाकर रैली निकाली गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कायकर्ता पुष्प कवंर व चेतना नागर ने युवतियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर रीना नागर पलक नागर वैभव नागर निर्मला नागर व मनीषा सेन आदि युवतियां मोजुद रही

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद