अंबारा रोड बजरंग चौराहाबहाई में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के कोतवाली व तहसील लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई

अंबारा संपर्क मार्ग बजरंग चौराहा में श्री मां नवदुर्गा महोत्सव के शुभ अवसर पर नवमी नवरात्रि के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसके आयोजक श्री राम मौर्य सीआईएसफ और व्यवस्थापिका श्रीमती रमाकांती के सौजन्य से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया और इसमें सैकड़ों की संख्या में भक्त गणों ने प्रसाद ग्रहण किया और प्रसाद ग्रहण कर माता रानी का आशीर्वाद लेकर अपने अपने घरों के लिए प्रस्थान किया और रात्र में यहीं पर सारी रात जागरण का जवाबी कार्यक्रम है जिसमें रायबरेली की पार्टी और गायिका लखनऊ और आगरा के मशहूर लोग सम्मिलित रहेंगे

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज लालगंज