कांग्रेस पार्टी 367 मल्हनी विधानसभा जौनपुर से देवराज पांडेय को कांग्रेस अपना प्रत्याशी बना सकती

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर

जौनपुर ।2022 मे उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल बहुत ही गर्म जोशी के साथ सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने भावी प्रत्याशी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं सभी पार्टियों ने लगभग अपने वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं सभी पार्टियों के भावी प्रत्याशी अभी से ही अपने अपने क्षेत्र में सुख दुःख में हर जगह पहुंच रहे हैं ऐसे ही कांग्रेस पार्टी के भावी प्रत्याशी देवराज पांडेय भी बड़ी शिद्दत से 43 सालों से पार्टी के लिए एक सच्चे सिपाही कि तरह काम कर रहे हैं इससे यह कयास लगाया जा रहा है इस बार मल्हनी विधानसभा शीट से देवराज पांडेय के नाम घोषणा कर देंगी देवराज पांडेय एक ईमानदार और सज्जन बिकास पुरुष है जो कभी बिना किसी जाति पाति भेदभाव के मल्हनी विधानसभा कि जनता कि सेवा करते चले आ रहे हैं जो भी कभी भी अपनी परेशानी और समस्याओं को अवगत कराया होगा उसकी समस्याओें को तुरंत ही गंभीरता से लेकर विचार-विमर्श करके उसकी समस्याओें को तुरंत ही खत्म करने का प्रयास करते हैं देवराज पांडेय सन् 1978 लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं पांडेय ने न कभी कोई पार्टी बदली और न ही अपने नेक इरादे पांडेय कि एक ही मकसद है कि मल्हनी विधानसभा कि जनता कैसे सुखी और संपन्न रहे जिसके लिए साइकिल से ही पांडेय घर घर जाकर सभी के सुख दुःख में हिस्सा लेते रहते हैं पांडेय सादगी और ईमानदारी के प्रतीक है मल्हनी विधानसभा में गरीब किसान मजदूर को साथ लेकर चलते आ रहें हैं पांडेय अपने मृदुल वाणी से ही सबके मार्ग दर्शक बने हैं मल्हनी विधानसभा का बच्चा बच्चा जानता है कि पांडेय नेक इंसान और ईमानदार व्यक्ति है जो कभी किसी का बुरा नहीं किए जितना हों सका सबका भला ही किए हैं मल्हनी विधानसभा में पांडेय से कोई और कांग्रेस का वरिष्ठ नेता नहीं है पांडेय रिटायरमेंट अध्यापक रह चुके हैं जिससे इनकी लोकप्रियता बहुत ही है पांडेय के पास कोई भी व्यक्ति आता है वह निराश नहीं जाता पांडेय के नाम सुनते ही मल्हनी विधानसभा के जनता में काफी खुशी और हर्ष का माहौल है मल्हनी विधानसभा कि जनता यह जानती है कि पांडेय जैसा कोई प्रत्याशी नहीं है जो हर वर्ग के लोगो को साथ में लेकर चलते आ रहें हैं सभी के दुःख और दर्द को अपना दुःख और दर्द समझते हैं कांग्रेस पार्टी अगर पांडेय को मौका दिया तों मल्हनी विधानसभा कि शीट एक बार फिर कांग्रेस की झोली में जा सकती है ।