राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र से नजदीक ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं 5 हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर परिसर क्षैत्र हरनावदी जागीर में आउट डोर में थ्रो,फेंखने के प्रकार सीखें तो इंडोर गतिविधियों में पोषण और स्वास्थ्य पर हुयीं वार्ता ओर चर्चा।छीपाबडौद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा छीपाबडौद के संरक्षण और मार्गदर्शन में चल रहे ब्लॉक स्तरीय छह दिवसीय गैर आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन की शुरुआत छीपाबडौद के ध्यान साक्षी महाराज उर्फ अनिल जैन एडवोकेट के जिबरीश पध्दति से कराए गये ओशो डायनेमिक योगा ओर मेडिटेशन से हुयीं दिन की शुरुआत।शिविर मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर ने शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा के हवाले से बताया कि मंगलवार को शिविर चौथे दिन में प्रवेश कर गया है 22 दिसम्बर को सम्पन्न गतिविधियों में आउट डोर में ट्रेनर,दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा,संगीता गौतम,सुमन शर्मा,करिश्मा मालव,हेमन्त शर्मा आदि नें शिविरार्थियों को पूर्व का अभ्यास कराया बाद थ्रो यानी फेंखने के प्रकार सीखाए गए तो इंडोर गतिविधियों में पोषण और स्वास्थ्य पर हुयीं वार्ता।दक्ष प्रशिक्षक लीला मेहरा ने बताया कि शिविर में सभी गतिविधियों की थ्योरी समझा कर प्रैक्टिकल के रूप में कड़ा अभ्यास भी कराया जा रहा है संभागियों को मानसिक दृढ़ता एवं मुश्किल परिस्थितियों में व्यवहार ओर बालिकाओ के साथ संवाद कैसे स्थापित किया जाये ? मंगलवार को सम्पन सत्रों में विस्तार से जानकारी दी गयीं।शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा नें व्यवस्थाओ को संभाल रहें नरेंद्र कुमार जगदीश प्रसाद कुशवाह,शंकर लाल नागर,हेमन्त शर्मा और सेवानिवृति के बाद निःशुल्क योगाभ्यास में अपना योगदान देनें वाले प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इन सब के सक्रिय योगदान से ओर शिविर के संभागियों के सहयोग से प्रशिक्षण के नये आयाम कायम हो रहे है आशा है हमारे विद्यालयों के संस्थाप्रधान अपने विद्यालय के समय विभाजन चक्र में प्रतिदिन आत्मरक्षा के पार्ट को सामिल करेगें तो यह प्रशिक्षण बालिकाओ के आत्मरक्षा करनें ओर उन्हें सम्बलन प्रदान करने में वरदान साबित होगा।
*संवाददाता कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.