उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
जौनपुर(जफराबाद)जनपद के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के बसपा प्रभारी डॉ संतोष मिश्रा का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है डॉक्टर संतोष लोगों से डोर टू डोर जाकर मिलकर उनकी समस्या सुन रहे हैं और हर संभव मदद कर रहे हैं डॉक्टर संतोष ने कहा कि जफराबाद क्षेत्र की जनता ही मेरे लिए सब कुछ है यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी तकलीफ होती है तो उसके साथ हमेशा खड़ा हूं मेरे पास सब कुछ है किसी भी चीज की कमी नहीं है लेकिन मैं सिर्फ जफराबाद का चौमुखी विकास करने का संकल्प लेकर आया हूं यदि क्षेत्र की जनता ने चाहा तो वह संकल्प पूरा होगा जो प्रेम लगातार जनसंपर्क से मिल रहा है उससे जल्द ही जफराबाद में एक नया इतिहास लिखने का संकेत मिल रहा है मिश्रा गांव के अंतिम छोर तक जाकर लोगों से मिल रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं इन्हें क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा है मिश्रा ने कहा कि यह समर्थन जफराबाद में परिवर्तन लिखेगा उन्होंने दुबेपुर,कुसिया,महरेव,पुरेव, त्रिलोचन बाजार, सलेमपुर ,सहित दर्जनों गांव का भ्रमण किया इस भ्रमण से उनके विरोधी के अभी से छूटने लगे हैं पसीने सत्ता पक्ष में कहीं न कहीं यह हलचल चल रही है कि डॉक्टर संतोष के खिलाफ किस प्रत्याशी को उतारा जाए बता दें कि मिश्रा के उदार व्यक्ति के चलते जफराबाद में चर्चा का विषय बना हुआ है इस अवसर पर महंत अवधेश चंद्र भारद्वाज, अजीत योगी, संजू चौधरी, दूधनाथ गौतम, चन्दन भारती, रविन्द्र मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, प्रिंस मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, विंध्यवासिनी तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.