अनपढ़ हो रहा है इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया ठेके खुले हैं स्कूल बंद है रैली ऑफलाइन और शिक्षा ऑनलाइन

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/लखनऊ में बच्चों के भविष्य को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में सर्व समाज केदार जनों और बच्चों के द्वारा शिक्षा के विषय में गंभीर रूप से चिंता जताई जा रही है क्योंकि सरकार और नेताओं द्वारा सिर्फ और सिर्फ अपनी गद्दी और चुनाव की पड़ी है और उनको यह कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा की भारत देश के बच्चों का भविष्य कहां जा रहा है इसीलिए भारत के गार्जियन और बच्चों ने यह नारा दिया है ठेके खुले हैं स्कूल बंद है अनपढ़ रहेगा इंडिया तभी तो गुलामी करेगा इंडिया और साथ ही साथ रैली ऑफलाइन और पढ़ाई ऑनलाइन कर दिया गया है इससे यह साफ-साफ आगे का भविष्य क्या होगा यह दिखाई दे रहा है और देश के मुखिया और नेताओं को सिर्फ और सिर्फ अपनी गद्दी गंदी राजनीति यहां तक की देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाने का कार्य कर रहे हैं जागो जनता जागो यह पूरे भारत के नवयुवक और बच्चों से लेकर गार्डन तक की आवाज है ऐसे भ्रष्ट नेताओं और मुखिया को 2022 में आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंको और जो जनता और शिक्षा विभाग का ध्यान रखें उसी को भारत देश की बागडोर और उत्तर प्रदेश का मुखिया बनाने का कार्य करो जय भारत जय हिंद

 

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखनऊ उत्तर प्रदेश भारत