उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा संचालित नौनिहालों को पौष्टिक आहार आहार उपलब्ध कराने हेतु चलाए गए मिशन के तहत सोमवार को विकास खण्ड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत धौरहरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में आंगनबाड़ी कार्यकत्री रतन सिंह ने विभाग से वितरण हेतु आए पौष्टिक आहार एक किलो चना की दाल ,एक किलो दलिया एवं 500 ग्राम रिफाइंड तेल के पैकेट का वितरण नौनिहालों के अभिभावकों में किया गया जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रतन सिंह ने बताया कि पौष्टिक आहार के रूप में मार्च माह में प्रति बच्चे के हिसाब से एक किलो चना की दाल , दलिया एवं 500 ग्राम रिफाइंड तेल का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पंजीकृत सभी बच्चों के लिए विभाग द्वारा जो पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जाती है उसका शत प्रतिशत वितरण पात्रों में किया जाता है। इस अवसर पर रानू सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.