संयुक्त किसान मोर्चा का तहसील में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर।सरकार की किसान मजदूर,जन विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी नीतियों के खिलाफ देश व्यापी आम हड़ताल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसील में धरना प्रदर्शन किया।राष्ट्रपति व राज्यपाल को संदर्भित 13 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी ज्योती सिंह को सौंपा । फसलों का समर्थन मूल्य,किसान आन्दोलन में शहीद किसानों मे आश्रितों को मुआबजा,किसानों पर फर्जी मुकदमे वापस लेने,लखीमपुर खीरी के हत्यारे को सजा दिलाने,बिजली निजीकरण बिल वापस लेने,मनरेगा का बजट बढ़ाने,आवारा पशुओं से फसलों की सुरक्षा,क्षति का मुआबजा देने,पेट्रोल,डीजल,गैस के दाम पर प्रतिबंध लगाने आदि की मांग की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड जय लाल सरोज,संचालन सत्य नारायण पटेल ने किया।इस अवसर पर राज नाथ यादव,अशोक कुमार पांडेय,सुबास चन्द पटेल,भूलन बौद्ध,राजदेव पटेल,बसंत लाल,राम बुझारथ ,बाबू राम,सुषमा सिंह आदि ने बिचार व्यक्त किया।

फोटो 04जेएनपी। मछलीषहर में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर