*सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोस्ट छिलहा में लगी भीषण आग* *आग लगने का कारण भूसा मशीन बनाने वाले से लगी भीषण आग*

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली क सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पोस्ट छिलाहा मे अचानक आग लग जाने से अगल बगल के मिलाकर लगभग 5 बीघे जलकर हुई राख आपको बताते चलें भूसा मशीन बनाने वाले के कारण लगी

आग आनन-फानन में गांव में सूचना पहुंची गांव वालों की मदद से 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर वहां पहुंचे और फायर विकेट आई आनन-फानन में फायर विकेट ने आग बुझाना शुरू किया और आग पर काबू पाया गया मौके में प्रशासन ने क्षेत्रीय लेखपाल को सूचित कर व ग्राम प्रधान को सूचित किया गया है जिसमें शिवमंगल सिंह चौहान ,एक बीघा जलकर राख हुआ ,संतोष त्रिवेदी डेढ़ बीघा जलकर राख हुआ, मुन्नार त्रिवेदी 15 बिस्वा जलकर राख हुआ बगल में बंधे हुए भोझ , चंगू त्रिवेदी उनके भी 40 से 50 बोझ जलकर राख हो गए वाह साथ-साथ आपको बताते चलें कि बाजू में नींबू के 7 पेड़ व कटहल के 5 पेड़ भी जलकर राख हो गए किसानों ने प्रशासन के जरिए न्याय की गुहार मांगी /

*

दैनिक कर्मभूमि टीवी चैनल*

*अनुज अग्निहोत्री के साथ रायबरेली* *