उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) वाराणसी
वाराणसी।अखिल भारतीयविद्यार्थी परिषद काशी महानगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पंडित जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ांगण में किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया ।
प्रोफेसर त्यागी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर विविध कार्यक्रमो के माध्यमों से विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए कार्य करती है, यह आयोजन निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिन्हें किसी कारण वश स्पोर्टिंग क्लबो में जगह नही मिल पाती है।उनकी प्रतिभा को निखारने व सबके बीच में लाने का माध्यम है
चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अमिता सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी निरन्तर मेहनत करते हैं अपनी प्रतिभा को दिखने का अच्छा मौका है जिससे आप सभी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक खेल सकते हैं
कार्यक्रम संयोजक गणेश राय ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसी कार्यक्रम के भाती आने वाले महीनों में अलग-अलग खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती रहेगी।प्रतियोगिता में संचालन का कार्य प्रिया राय ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष डॉ० ऊर्जस्वित सिंह ने किया
उक्त अवसर पर अभावी पर काशी विभाग की विभाग संगठन मंत्री हरदेव इकाई अध्यक्ष आकाश , इकाई मंत्री उदय , विकल्प , रवि , रितिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.