*जगत पब्लिक स्कूल में हुआ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं निःशुल्क दवाइयों का हुआ वितरण*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर: टांडा में स्थित जगत पब्लिक स्कूल में शनिवार को सभी छात्रों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण जाँच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 150 बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही निशुल्क दवा का वितरण कर अन्य बीमारियों से संबंधित निशुल्क जांच भी की गई। स्वास्थ परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज के डॉ. अतुल कुमार मिश्रा,डॉ. मनोज यादव और डॉ. अजीत प्रताप सिद्धार्थ अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक वर्मा ने स्वस्थ जीवन के महत्व को बताते हुए बच्चों को सदैव स्वस्थ रहने की सलाह दी। तथा प्रबंधक ने गोपाल श्रीवास्तव और प्रिंसिपल संयोग सिंघल ने शिक्षको और अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर