चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी गुलाब त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह तथा उनकी टीम द्वारा छलकपट कर रूपयों की चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से छलकपट कर चोरी किये गये 210580 रूपये बरामद किये गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशील पुत्र भोदू प्रसाद निवासी सीतापुर थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट द्वारा 26 अगस्त को थाना पहाड़ी में सूचना दी गयी कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके साथ छलकपट कर बैंग में रखा 5 लाख रूपये चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर थाना पहाड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र खुलाशे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिय। उप निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी कि बीती रात पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलाशा करते हुए अशोह मोड़ बहद ग्राम अशोह से अभियुक्त अजय कुमार उर्फ गोरेलाल पुत्र राम संवारे सरोज निवासी रसूलपुर चांहन टिकरी, अमित सिंह उर्फ सुदामा पुत्र राज नारायण सिंह, नौरंग सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी रामपुर, राहुल सरोज उर्फ बीरु पुत्र रामू सरोज निवासी रसूलपुर चांहन टिकरी थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 210580 रूपये बरामदगी की गयी ।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक राहुल कुमार पांडेय, आरक्षी अजय कुमार मिश्रा, जलील अहमद, विकेश कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.