चित्रकूट: भगवान परशुराम के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की जिला इकाई ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे जिलाध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी ने कहा कि 13 अगस्त को रामनगर प्रधान ने हमारे आराध्य परशुराम के खिलाफ टिप्पणी की और परिषद के सदस्य दीपक तिवारी और राजीव तिवारी को जान से मारने की धमकी दी। रैपुरा थाने में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई पर अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। पुलिस ने आरोपी की तहरीर पर इन दोनों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। इसी क्रम में यह पैदल मार्च और प्रदर्शन भी किया गया। बताया कि परिषद की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की जाए। इस मौके पर बाराती लाल पांडेय, ब्रजेश त्रिपाठी, सत्यम मिश्रा, शिवप्रकाश पांडेय, अनुज हनुमत, दिलीप कुमार मिश्र, ओमनारायण पांडेय, शिवबाबू द्विवेदी, सच्चिदानंद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
“जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.