चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक संस्थागत खाद गड्ढा, सामुदायिक नाडेल, सामुदायिक संस्थागत कचरा पार्क, सामुदायिक एवं संस्थागत इन्सिनरेटर तरल अपशिष्ट में व्यक्तिगत सोक पिट, सिल्ट केचर, फिल्टर चेंबर, तालाबों, जलाशयों पर तालाबों का सुंदरीकरण, बेस्ट स्टेबलाइजेशन पोंड, यू टाइप नाली निर्माण मरम्मत, भूमिगत नाली निर्माण, हैंडपंप मरम्मत, हैंड पंप सोक पिट, किचन गार्डन, स्मार्ट वाटर आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम को निर्देश दिए कि जो पांच हजार से अधिक जनसंख्या वाले 20 ग्राम पंचायतों के चयनित 25 राजस्व ग्रामों में ओडीएफ प्लस मॉडल बनाए जाने हैं, इसमें जो भी कार्य कराए जाने हैं, उनका स्थान चिन्हित किया गया है, उसका नक्शा बड़ी ग्राम पंचायत में बायोगैस प्लांट स्थापित करने तथा कार्यो के संचालन कैसे किया जाएगा पूरा प्राक्कलन तैयार करा कर अगली बैठक में समिति के समक्ष रखा जाए। सभी कार्यों को पीपीटी बनाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि विकासखंड मानिकपुर के अंतर्गत रेहुंटिया ग्राम के पास जो अंडर रेलवे मार्ग बना है, उसमें आईसी मद से स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार के स्लोगन की वॉल पेंटिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य योजना बनाएं तो समिति को भी अवगत कराएं तथा जो योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन में लागू की गई है, उसमें लाभार्थियों का चयन गांव में ही सही तरीके से कराया जाए तथा मजरा को लेकर सभी कार्य कराकर संतृप्त कराएं, उसमें कैटेगरी भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में मनरेगा योजना से अधिक से अधिक कार्य कराए जाएं। ग्रामों में जो साइकिल रिक्शा, ई-रिक्शा क्रय किए जाने हैं, उसमें बड़े मजरों पर ट्राई साइकिल से कचरा एकत्र कराने की व्यवस्था डोर टू डोर कराएं। मैन पावर के संबंध में कहा कि जो पद के सापेक्ष अभी खाली है तो शासन से पत्र भेजकर मांग किया जाए तथा जो कार्य कर रहे हैं उनके कार्यों का मूल्यांकन अवश्य कराया जाए। सामुदायिक शौचालय के संचालन का सत्यापन कराएं तथा संचालन के संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायतो को निर्देश दे कि प्रत्येक सप्ताह सत्यापन कराएं, जिन स्वयं सहायता समूहों को संचालन के लिए दिया गया है वह साफ सफाई अच्छी तरह से कराएं तथा वहां पर वह रहकर रजिस्टर भी बनाए। शासन की मंशा के अनुरूप संचालित कराया जाए। इसका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं और उसमें प्रतिदिन की फोटोग्राफ अवश्य मंगाया जाए। उन्होंने कहा कि जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामुदायिक शौचालय संचालन का भुगतान ग्राम पंचायतों से किया जा रहा है, उसकी सूचना उपलब्ध कराएं। ग्राम में तैनात पंचायत सहायकों का समय से मानदेय का भुगतान कराएं, किसी सचिव द्वारा लापरवाही की जा रही है तो उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहा की आरआरसी निर्माण के लिए भूमि का चिन्हांकन सही तरीके से कराया जाए। इस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जो गांव इस कार्य में लिए गए हैं उन गांव के ग्राम पंचायत समिति की बैठक के बाद ही सभी कार्यों को कराए जाने का निर्णय लिया गया है तथा भूमि का चिन्हांकन भी उन्हीं के द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जो शासन से गाइडलाइन जारी की गई है, उसी के अनुसार कार्यों को कराएं। इसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं होना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, परियोजना प्रबंधक जल निगम राजेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख मानिकपुर अरविंद कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.