राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अम्बेडकर नगर
टांडा अंबेडकर नगर खंड शिक्षा अधिकारी ने टांडा नगर में स्थित आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा का औचक निरीक्षण किया हालांकि सभी शिक्षक मौजूद मिले। उन्होंने विज्ञान कक्ष का निरीक्षण किया।सभी कक्षा में जाकर उन्होंने छात्रों से सवाल जवाब भी किया।खंड शिक्षा अधिकारी आंचल सिंह ने विद्यालय के समस्त रजिस्टरो तथा मध्याह्न भोजन योजना का भी जायजा लिया। साथ ही मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुरूप बनाए जाने का निर्देश दिया। कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों से ब्लैक बोर्ड पर लिखवाया तथा ताली बजाकर उसका उत्सावर्धन किया बताया जाता है कि इस कोई खामिया नहीं मिली। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के सभी कक्षा विद्यार्थियों से भी पढ़ाई का ब्योरा लिया। उन्होंने कहा कि अपनी मंजिल को पाने के लिए मेहनत की जीवन में आवश्यकता है।विद्यालय में कुल पंजीकृत छात्र 651 के सापेक्ष 586 छात्र मौजूद मिलें। MDM मे मीनू के अनुसार आज दाल और रोटी बनी थी इसके बाद विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। भौतिक परिवेश साफ सुथरा मिला।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रामतीर्थ विश्वकर्मा सुशील कुमार मौर्य,अमरनाथ, छैल बिहारी पवन चौरसिया आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.