उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट: पहाड़ी थाने मे प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी की अध्यक्षता व नायब तहसीलदार राजापुर की उपस्थिति में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में अबैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, से सम्बन्धित मामले आये, शिकायतकर्ता शैलेन्द्र सिंह निवासी पहाड़ी द्वारा मिथलेश तिवारी के खिलाफ रास्ते में अतिक्रमण कर रास्ता बन्द कर देने की शिकायत की गयी और बताया कि कुछ दिन पहले अतिक्रमणकर्ता के मकान का 40 वर्गमीटर मकान ढहाया गया है। जिस कारण मिथलेश तिवारी द्वारा आने जाने वाले रास्ते को बन्द कर पुनः नया कब्जा कर रहा है। जिसपर नायब तहसीलदार राजापुर ने थाना पहाड़ी एवं राजस्व निरीक्षक को बांस वल्ली पन्नी हटा कर रास्ता खुलवाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी प्रार्थना पत्रो का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराया जायेगा। दो प्रार्थना पत्रों में से एक का निस्तारण किया गया। इस मौके पर राजस्व विभाग व चकबन्दी के लेखपाल मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.