*गरूण वाहिनी चेकिंग अभियान चलाकर सदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गई चेकिंग*

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

टांडा अम्बेडकरनगर शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गरुण वाहिनी की टीमों ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया जिसके अंतर्गत टाण्डा काश्मिरिया चौराहा पर गरुण वाहिनी टीम सोमवार को चेकिंग अभियान में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने, आम जनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से संदिग्ध वाहनों, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। गरुड़ वाहिनी जो सड़क पर चलने वाले या रुके हुए लफंगो जो अवैध वस्तुएं या अवैध शस्त्र आदि लेकर चलते हैं उनकी चेकिंग करती है। यह एक आकस्मिक चेकिंग प्रक्रिया है जिसमें बिना किसी पूर्व निर्धारण के सड़क पर चलते हुए संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जाती है ।इस चेंकिग अभियान दौरान एसआई अरविंद कुमार पांडे ,हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद,अवध नारायण यादव ,रामबलि आशीष शुक्ला, राजेश कुमार ,प्रवीण कुमार, वजहुल कमर अंसारी मौजूद रहे ।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा व्यूरो अम्बेडकर नगर