*पत्रकार के ऊपर डायल 112 पर तैनात सिपाही ने किया जानलेवा हमला*

पत्रकार के ऊपर डायल 112 पर तैनात सिपाही ने किया जानलेवा हमला।

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर

डायल 112 पर तैनात सिपाही बिना छुट्टी के गांव आया था पत्रकार व परिवार को मार पीटकर ड्यूटी पर होने का रचा षडयंत्र ।

 

अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र थाना जहाँगीरगंज अंतर्गत ग्राम रामकोला निवासी पत्रकार अनुज यादव अपनी पत्नी व बेटी के साथ अस्पताल से घर आ रहे थे। रास्ते में रामकोला निवासी प्रतीक यादव वर्तमान तैनाती डायल 112 थाना सांडी जिला हरदोई व भाई अनुराग यादव ने रास्ते में रोककर पत्रकार के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया ।बीच रास्ते में इस तरह हुए अचानक हमले में पत्रकार को काफी चोटें आई पत्नी और बच्ची के साथ गाली गलौज करने लगा। पत्रकार और पत्नी के गुहार पर आसपास के लोग दौड़े जिसे देखते हुए सिपाहीअपनी एक्टिवा छोड़कर भाग गया । इसकी सूचना डायल 112 को दिया गया और जहांगीरगंज थाने पर पत्रकार ने लिखित तहरीर दिया सिपाही व उसके भाई के ऊपर गाली गलौज मारपीट जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बताया जाता है कि सिपाही बिना छुट्टी के गांव आया था और पत्रकार को मारकर ड्यूटी पर होने का षडयंत्र रचा था । पीड़ित पत्रकार ने इसकी शिकायत जनपद हरदोई के पुलिस अधीक्षक एवं उच्चअधिकारियों से भी किया है।कलम के सिपाही पर सिपाही द्वारा किए गए जानलेवा हमले से पत्रकारों में रोष व्याप्त है ।मनबढ़ सिपाही के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की मांग जिले भर के पत्रकारों ने की है ।