सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत रालपुर ग्राम सभा में वर्षों से गति वादिक रास्ता में आज नया मोड़ देखने को गांव वालों को मिला

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी,रायबरेली। विकास खण्ड सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत गौरन मजरे रालपुर में कई वर्षों से रास्ते मे व्याप्त थी जल भराव की समस्या। जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित था वहीं ग्रामीणों की इस समस्या को संज्ञान में लेकर ग्राम प्रधान रालपुर गुड़िया यादव ने ग्रामीणों को दिलाई निज़ात जिससे स्थानीय लोगों में दिखी खुशी वहीं ग्रामीण श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि हमारे गांव में कई वर्षों से रास्ते से संबंधित समस्या व्याप्त थी जिससे लोगों का आना- जाना दूभर रहता था बारिश के दिनों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ता था किंतु इस पर किसी प्रधान या किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया था जो कि वर्तमान ग्राम प्रधान रालपुर ने इंटर लॉक खड़ंजा का शुभारंभ कर रास्ते की समस्या से लोगों को निज़ात दिलाई है वहीं रालपुर प्रधान प्रतिनिधि कमलेश यादव ने ग्रामीणों की इस जनहित की समस्या का समाधान करने में खुशी जाहिर की है फिलहाल इंटरलॉकिंग के शुभारंभ से स्थानीय लोगों को बड़ी समस्या से निजात मिली है और स्थानीय लोगों ने खुशी भी जाहिर की है। वही बरसों बाद आज कार्य शुभ आरंभ कर दिया गया वही जैसे इंटरलॉकिंग के शुभारंभ करते ही ग्रामीणों में खुशियों की एक अलग ही देखने को मिला ।

 

रिपोर्टर अनुज अग्निहोत्री सरेनी रायबरेली