*पूर्ण कालिक सचिव ने जाना वृद्धजनों का हाल*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: उत्तर प्रदेष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विष्णु कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पूर्णकालिक विदुषी मेहा ने वृद्धाश्रम में निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। उन्होंने उपस्थित वृद्धजन को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारो के बारे में बताया। प्रबंधक ने बताया कि डाक्टर का विजिट हो रहा है। प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करते हैं एवं प्रतिदिन सांय भजन आदि करवाया जाता है। कई वृद्धजन द्वारा वृद्धावस्था पेंशन न मिलने के बारे में बताया गया। कुछ वृद्धजनों ने स्वास्थ संबंधी दिक्कत बताई। उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया कि वृद्धा पेंशन एवं स्वास्थ्य समस्या के निराकरण के लिए सक्षम अधिकारी से सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करें।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट