उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों द्वारा लम्बित, स्वीकृति और अस्वीकृत अनापत्ति प्रमाण पत्र, पंजीयन लाइसेंस, मेमोरेंडम की स्थिति जिसमें खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशाधन तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, श्रम विभाग, विद्युत विभाग, आबकारी विभाग, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आदि विभिन्न विन्दुओ पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निवेश मित्र पोर्टल की निरंतर समीक्षा की जाती है। निवेश मित्र पोर्टल पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, विद्युत विभाग, वाट तथा माप विभाग, श्रम विभाग ,उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ,उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अग्निशमन विभाग, विद्युत शामिल है। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, ऋण सहायता योजना, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मंडी समिति में सुविधाओं का अभाव आदि बिंदुओं पर समीक्षा की। जिलाधिकारी निवेश पोर्टल के अंतर्गत उन्होंने कहा कि उद्यमी स्तर पर लंबित मामले विभाग को व उद्यमियों के बीच भी सूची शेयर करें। कहा कि उद्यमी अगर सन्तुष्ट नहीं है तो उसको भी हटा दिया जाए।
जिलाधिकारी ने अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक से कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जो आवेदन पत्र बैंकों में लंबित है, उनका तत्काल निस्तारण कराएं तथा जो आवेदन पत्र वापस हुए हैं, उसको देख लिये जाए। भारतीय स्टेट बैंक व इंडियन बैंक की प्रगति ठीक नहीं है। कहा कि स्टेट बैंक शाखा सीतापुर के बैंक मैनेजर व डीसी नोटिस जारी करें कि क्यों नहीं मिटिग में आए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को कहा कि डेढ़ साल से लंबित मंजू देवी का मैटर रीजनल मैनेजर एसबीआई को पत्र लिखें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उन्होंने इंडियन बैंक को कहा कि आप लोग लिडबैंक होकर भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग से कहा कि जो बैंक कार्य नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ डिफाल्टर के रूप में भेजा जाए। कहा आरबीआई के लोग को अगली मीटिंग में भी बुलाएं। उन्होंने सभी बैंकों से अनुरोध किया कि जो आपके यहां आ रहे हैं उनका निस्तारण कराएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग से कहा कि रीजनल मैनेजर को आउट सर्विस एरिया का एक पत्र भेज दिया जाए। एक जनपद एक उत्पाद ऋण सहायता योजना के अंतर्गत जिन बैंकों में आवेदन पत्र लंबित है और स्वीकृत हो गए हैं उनका वितरण सुनिश्चित कराया जाए । ओडीओपी के संबंध में उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को दिया जाए ।खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत उन्होंने कहा आर्यावर्त के ब्रांच मैनेजर की सोच अच्छी है वह अच्छा कार्य करते हैं सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई। उन्होंने इंडियन बैंक के स्थिति को खराब बताते हुए कहा कि आपको सबको मोटिवेट करना चाहिए लीड बैंक होकर इस तरह से आप लोगों को कार्य नहीं करना चाहिए। सचिव मंडी समिति कर्वी से कहा कि जो मंडी समिति में सुविधाओं के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है स्वीकृत होने पर जल्द से जल्द कराएं। बाउंड्री वॉल के लिए जब तक कार्य नहीं होता है तब तक तार से उसको धेर दिया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में शौचालय के लिए टेंडर करा कर के आउटसोर्सिंग पर उसको दे। एकल प्रयोग प्लास्टिक पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि शौचालय जो बंद है उसे खुलवा कर अच्छी एजेंसी को दे दे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि साफ सफाई नायक को कहे कि सही से कार्य कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी और जल संस्थान से कहा कि समन्वय बनाकर चालू कराएं। मानिकपुर में विद्युत समस्या को लेकर जिलाधिकारी ने विद्युत अभियंता को निर्देशित किया कि इसका निरीक्षण कराएं व व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा जो समस्या आ रही है उसमें विद्युत व नेड़ा समन्वय बनाकर कार्य करें। उप आयुक्त उद्योग एसके केसरवानी ने कहा जो लोग उद्योग से संबंधित लोन लेना चाहता है तो उसकी आप लोग मदद करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र एस के केषरवानी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, अग्रणी जिला प्रबंधक दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी राम अचल कुरील सहित संबंधित अधिकारी तथा व्यापार मंडल के पंकज अग्रवाल, राहुल गुप्ता, , गुलाब चंद गुप्ता, अरुण गुप्ता सहित अन्य व्यापारी एवं उद्यमी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.