*शिक्षक संघ के हस्तक्षेप के बाद मिला शिक्षकों को वेतन*

*शिक्षक संघ के हस्तक्षेप के बाद मिला शिक्षकों को वेतन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

एस.एन. इंटर कॉलेज इंदईपुर के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का विगत सितंबर,अक्टूबर व नवंबर 2022 कुल 3 माह का वेतन प्रंबंधतंत्र के मामले को लेकर बाधित था। विगत 3 माह से शिक्षकों के बार-बार अनुरोध के बाद भी शिक्षाधिकारियों के उदासीन रवैये से आक्रोशित शिक्षक व कर्मचारी विगत 6 दिसंबर से चाकडाउन हड़ताल पर है।आज धरने के तीसरे दिन उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष एवं शिक्षक विधायक प्रतिनिधि डॉ. विजय वर्मा संगठन के पदाधिकारियों श्री प्रकाश त्रिपाठी व कोषाध्यक्ष दिनेश मिश्रा के साथ इंदईपुर विद्यालय पहुंच कर पूरे दिन धरने पर बैठकर इस बात को लेकर अड़े रहे,कि जब तक तीनों माह का वेतन भुगतान सभी के खाते में नहीं हो जाएगा,आंदोलन किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा। जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा ने कहा कि प्रबंधकीय विवाद का शिक्षकों/कर्मचारियों से कोई लेना देना नहीं है।हमारे शिक्षक ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे है,उन्हें हर दशा में समय पर वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से वेतन भुगतान न होना वेतन वितरण अधिनियम – 1971 की धारा -3 (1)का घोर उल्लंघन है।इस संबंध में संगठन द्वारा विगत दिनों ज्ञापन देकर नये व प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिसके अनुक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज गिरि द्वारा धरने को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विद्यालय में एकल संचालन व्यवस्था करते हुए वेतन भुगतान का आदेश पारित कर दिया गया और एक माह का वेतन तत्काल पारित कर दिया गया किंतु आक्रोशित आंदोलनरत शिक्षक तीनों माह का वेतन भुगतान खातें में होने तक आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। परिणामस्वरूप जिला विद्यालय कार्यालय आज पूरे दिन तीनों माह के वेतन भुगतान की कार्यवाही में लगा रहा। धरने के बाद सायं 4 बजे संगठन के पदाधिकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात किया।जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि मेरे रहते किसी भी शिक्षक/कर्मचारी को वेतन के लिए चिंता करने की कोई बात नहींं है, शिक्षक ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें,किसी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।तदोपरांत देर सायं पदाधिकारियों के मौजूदगी में तीनों माह का वेतन कोषागार भेजा गया और देर रात तीनों माह का वेतन सभी के खाते में भी पहुंच गया। वेतन पहुंचते ही संघर्षरत शिक्षकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा ने कहा कि यह शिक्षक एकता की जीत है,उन्होंने सभी संघर्षरत साथियों को बधाई देते हुए धरने को स्थगित करने के लिए संघर्षरत साथियों से अनुरोध किया है।उधर तीन दिनों से इंदईपुर विद्यालय में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ईकाई अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी व ईकाई मंत्री राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कल सुबह विद्यालय खुलने पर सभी संघर्षरत साथियों के बीच पहुंचकर आंदोलन को समाप्त करने की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर