वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का लंदन में भारतीयों ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) लखनऊ

 

जौनपुर।लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अपनी टीम के साथ जैसे ही पहुंचे, वहाँ उत्तर प्रदेश के लोगों ने मंत्री सुरेश खन्ना ,सीअम के प्रिंसिपल सेकेट्री अमित सिंह ,और आईएएस आफ़िसर अरविंद कुमार का बुके(पुष्प गुच्छ) देकर सम्मानित किये।
मंत्री अपने टीम के साथ उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टमेन्ट लाने के लिए लंदन गये हुये हैं और लंदन में बिज़नेस के लोगो के साथ कई मीटिंग भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश कम्यूनिटी एसोसिएशन यू॰के॰ के कार्यकर्ता-मधुरेश मिश्रा, सन्तोष पांडे,अश्वनी श्रीवास्तव,मनोज मिश्रा ,राजेश विश्वकर्मा,रोहिन ग्रोवर,अरुण चौबे,सुभाष बरनवाल , वीरेंद्र मिश्रा,पियुषिता गुप्ता , निष्ठा द्विवेदी और वैशाली नागपाल ने लंदन के बिज़नेस कम्युनिटी और उत्तर प्रदेश के लोगो के साथ इण्डियन हाई कमीशन लंदन के नेहरू सेंटर में उत्तर प्रदेश कम्युनिटी एसोशियन के लोगो ने शनिवार को प्रोग्राम रखा है और मंत्री जी उत्तर प्रदेश के बिज़नेस के बारे में लोगो को अपनी राय व्यक्त करेंगे।