राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 3 अभियुक्तों को 126 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
सीतापुर चैकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह तथा आरक्षी कुलदीप द्वारा अभियुक्त देवकुमार पुत्र जगमोहन निवासी चकला गुरू बाबा थाना कोतवाली कर्वी जनपद को 36 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्वी में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी प्रकार थानाध्यक्ष सरधुवा प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त छुट्टन पुत्र फूलचन्द्र, सरबजीत पुत्र रामचरन निवासीगण औदहा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 90 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक सत्यमपति त्रिपाठी, शिवमणि मिश्रा, आरक्षी राहुलपुरी, अमित सिंह, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.