रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के तेजतर्रार न्याय प्रिय चौकी प्रभारी के आदेश पर पुलिस चौकी स्टॉप अपराधियों और मनचलों पर रखी पैनी नजर

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली के कोतवाली लालगंज के अंतर्गत आदर्श ग्राम सभा पुलिस चौकी बहाई के तेजतर्रार न्याय प्रिय पुलिस चौकी प्रभारी जब से कार्यभार संभाला है तबसे इस क्षेत्र के मनचले और अपराधी किस्म के अपराधियों में हड़कंप मच गया यहां तक की डर के मारे अपने अपने घरों में घुस कर बैठ गए या फिर क्षेत्र को छोड़कर भाग गए क्योंकि गुप्त हवालों से पता चला है कि पुलिस चौकी प्रभारी के आदेश पर पुलिस चौकी दीवान के नेतृत्व में सारा पुलिस स्टाफ 24 घंटे क्षेत्र में घूम घूम कर और यहां तक की इस तरह की ठंड में रास्तों में गस्त देते हुए मनचलों और अपराधियों पर पैनी नजर रखते हुए पूरे इमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं क्षेत्र में जनता जनार्दन चयन अमन से अपना अपना कार्य करते हुए रातों को चैन की नींद सोते हैं यहां तक की चौकी प्रभारी का कहना है जब तक इस पुलिस चौकी मैं तैनात रहूंगा तब तक किसी भी अपराधी को और मनचलों को बख्शा नहीं जाएगा सभी जनता जनार्दन और क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि किसी को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत या परेशानी होती है तो तत्काल पुलिस चौकी में आकर अपना कंप्लेंट लिखा कर अपनी समस्या का हल निकाले और प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाने का कार्य हमारे चौकी पुलिस स्टाफ हमेशा तत्पर्य है और तत्पर रहेगी चौकी प्रभारी का संपर्क सूत्र9415367562हैं

 

 

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश