*चने को कीट बचाने की दी जानकारी*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पेस्ट सर्विलांस एण्ड एडवायजरी इकाई की बैठक उप कृषि निदेशक चित्रकूट राजकुमार की अध्यक्षता में कृषि भवन चित्रकूट में आयोजित की गई। जिसमें जिला कृषि रक्षा अधिकारी आरपी शुक्ल, एसटीए कृषि रक्षा धर्मेंद्र सिंह, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई पहाडी डा समीर प्रताप सिंह एवं इकाई के अन्य सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित डा समीर प्रताप सिंह ने इस समय कृषको के चने की फसल में सेमीलूपर कीट लगने की जानकारी दी। जिसके नियंत्रण के लिए इमामेक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिषत एसजी 200 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव करने की सलाह दी गयी। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषको को बताया कि सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के व्हाट्सएप नम्बर 9452247111 या 9452257111 पर फसलों के कीट, रोग का फोटो एवं कृषक का पता सहित नम्बरो पर भेजने के 48-72 घंटे के अंदर कीट, रोग की समस्या का निदान प्राप्त किया जा सकता है। धर्मेंद्र सिंह ने गेहूं में खरपतवार की जानकारी दी। जिसके प्रभावी नियंत्रण के लिए सल्फोसल्फ्यूरान 75 प्रतिषत 13.5 ग्राम/एकड एवं मेटसल्फ्यूरान मिथाइल 20 प्रतिषत 8 ग्राम/एकड की दर से 200-300 लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करने का सुझाव दिया गया। उप कृषि निदेशक ने मौसम को देखते हुए किसानो को सरसों की फसल में माहू कीट के प्रति सचेत रहने एवं माहू के प्रंबधन के लिए एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन अपनाने की सलाह दी गयी। इसके अंतर्गत बताया कि पीली रंग का 8-10 स्ट्रिकी बोर्ड प्रति एकड लगाकर नियंत्रण किया जा सकता है। यदि फिर भी प्रभावी नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 प्रतिषत ईसी 400-500 मिली प्रति हेक्टेयर की दर से छिडकाव कर माहूं पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट