*सीतापुर को 148 रनों से हरा रायबरेली ने जीता मैच*

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म स्मृति में खेला जा रहा अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रुप सी का पहला लीग मुकाबला रायबरेली बनाम न्यू स्टार सीतापुर चित्रकूट के बीच खेला गया। जिसमें रायबरेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवरों में 222 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसमें रायबरेली के बल्लेबाज उज्जवल ने शानदार पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 77 रन, आशुतोष ने 20 गेंदों पर 37 रन व विकास मिश्रा ने 15 बॉल पर 23 रनों का योगदान दिया। वही न्यू स्टार सीतापुर चित्रकूट के गेंदबाज पंकज ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट, राजबहादुर ने 5 ओवर फेंककर 47 रन दिए और 2 विकेट, आसिफ ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू स्टार सीतापुर चित्रकूट के बल्लेबाज ने कोई खास प्रदर्शन न करते हुए मात्र 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सीतापुर के किसी भी बल्लेबाज ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। बल्लेबाज प्रेम रैकवार 15 गेंदों पर 14 रन और आसिफ 10 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिया। वही रायबरेली के गेंदबाज राज सिंह ने 3.2 ओवर में पांच विकेट, जितेंद्र यादव ने 4 ओवर में 9 रन खर्च करके दो विकेट, संदीप पासवान ने 5 ओवर में 22 रन खर्च करके 2 विकेट लिए। रायबरेली ने इस मैच को 148 रनों से जीत लिया। आज के मैच में एसीएमओ डॉक्टर इम्तियाज खां, डॉ पंकज गोयल, विकास मिश्रा, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा प्रमेंद्र प्रताप सिंह, जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा उज्जवल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा अफजाल अली, वरिष्ठ सपा नेता राजेश सोनी, समाजसेवी वीरेंद्र कुमार पांडेय, नेट विजन कंप्यूटर इंस्टीट्यूट दिनेश कुमार शुक्ला आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का औपचारिक शुभारंभ करवाया। आज के मैच के अंपायर प्रेम नारायण एवं आनंद सिंह पटेल, स्कोर सौरभ नाहर, कॉमेंटेटर लोकेश ठाकुर, किशन बरार, नागराज करवरिया रहे। वही टूर्नामेंट को सफल बनाने में सिराज खान, रामचंद्र, करण पटेल, अनुज कुशवाहा, समसुद्दीन खान, कमलेश परिहार, नौशाद भाई आदि मौजूद रहे। मीडिया मैनेजर नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि कल का गु्रप सी का दूसरा लीग मुकाबला प्रयागराज बनाम ग्वालियर मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट