राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: यूको बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय की अध्यक्षता में साइबर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें बैंक के खाता धारक एवं अन्य आमजनमास उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बढ़ रहे है। इसलिए सभी लोग सतर्कता अवश्य बरतें। जिससे कि कोई साइबर फ्राड न होने पाये। ऑनलाइन पेमेन्ट करते समय किसी भी प्रकार की जल्दबाजी न करें। एक बात का अवश्य ध्यान रखे कि आपको पेमेन्ट करते समय ओटीपी (जोकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल में) आता है की आवश्यकता पड़ती है, कभी भी पैसा रिसीव करने में ओटीपी की आवश्यकता नही पड़ती है। अधिकतर साइबर फ्रॉड इसी प्रकार से हो रहे हैं। एटीएम से पैसा निकालते समय किसी भी व्यक्ति से अपना एटीएम कार्ड व पिन साझा न करें। साइबर फ्रॉड होने पर टोल फ्री नं 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये तथा सम्बन्धित थाना में सम्पर्क करें। पुलिस कार्यालय में साइबर सेल तथा प्रत्येक थानों पर साइबर हेल्प डेस्क स्थापित किये गये है। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा साइबर अपराध से पीड़ित व्यक्तियों की हर सम्भव मदद की जाती है।
साइबर जागरूकता संगोष्ठी में प्रबंधक यूको बैंक शाखा कर्वी ललित गुप्ता, बैंक कर्मचारीगण, बैंक खाताधारक, साइबर सेल में नियुक्त पुलिसकर्मी आरक्षी लवकुश यादव, आरक्षी हरिश्चन्द्र अहिरवार एवं अन्य आमजनमानस उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.