राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्वी अवधेश मिश्रा एवं स्वाट, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मंदिरों से घंटा चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त से कुल 155 घण्टा (विभिन्न मंदिरों के) एवं तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
बीती 13-14 दिसम्बर 2022 की रात्रि में कोतवाली कर्वी अन्तर्गत तरौंहा स्थित झारखण्डी माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने घण्टा चोरी की घटना कारित की थी, जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा दिनेश कुशवाहा पुत्र महावीर कुशवाहा निवासी छिपटहरी तरौहा कर्वी ने कोतवाली कर्वी में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र खुलासे एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश मिश्रा एवं स्वाट, सर्विलांस प्रभारी को निर्देश दिये थे। पुलिस टीम 23 जनवरी को कोतवाली कर्वी एवं स्वाट, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन कर्वी की उत्तरी बाउण्ड्री के पास से अभियुक्त मेराज अहमद पुत्र मोहम्मद सईद निवासी ग्राम बरई खुर्द थाना थरियांव जनपद फतेहपुर को चोरी किये गये छोटे-बड़े 54 घण्टा तथा तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशादेही पर जवाहर सोनी व सुनील सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासीगण कस्बा व थाना बबेरू के गोदाम से कुल 101 घण्टा पीतल का और बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसका साथी कमल गुप्ता पुत्र बाबू गुप्ता निवासी सुकेती थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, रामकिशोर उर्फ बड़कऊना पुत्र केशपति निवासी ग्राम बैरक थाना मरका जनपद बांदा, पुन्ना उर्फ माहिल निषाद पुत्र जीवन निवासी ग्राम लोहारन गढ़वा मजरा सकहरी व रामनरेश पुत्र रामराज निषाद निवासी गढ़वा मजरा गम्हरी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर है। सभी पांचों लोग मंदिरों से घण्टा चुराते है और चोरी किये घण्टों को राज गुप्ता व रामदीन गुप्ता पुत्रगण बच्चा गुप्ता निवासीगण कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा के साथ मिलकर चोरी किये घण्टा को छिपाकर जवाहर सोनी व सुनील सोनी पुत्र जवाहर सोनी निवासीगण कस्बा व थाना बबेरू जनपद बांदा को बेचते है और उन्ही के गौदाम में चोरी का माल छुपाकर रखते है। चोरी किये गये छोटे-छोटे घण्टों को चित्रकूट मेला में बेचने के लिए आए थे। चोरी के घण्टा बरामदगी के आधार पर धारा में बढ़ोत्तरी की गयी तथा तमंचा व कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त मेराज अहमद के विरूद्ध आर्म्स एक्ट अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तारी के दौरान कोतवाली कर्वी पुलिस टीम निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी प्रभूनाथ यादव, उप निरीक्षक विनय विक्रम सिंह, आरक्षी संजीव सिंह, आकाश कुमार, गोलू भार्गव व स्वाट, सर्विलांस निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल, मुख्य आरक्षी रईश अहमद, आरक्षी शरद कुमार, ज्ञानेश मिश्रा, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.